सूक्ष्म-शिक्षण

सूक्ष्म-शिक्षण

सूक्ष्म शिक्षण की प्रकृति (Nature of microteaching)

सूक्ष्म शिक्षण की प्रकृति के बारे में अग्रलिखित तथ्य उद्घाटित किया गया है –

  1. सूक्ष्म शिक्षण, अध्यापन प्रक्रिया का लघु प्रारूप है।
  2. सूक्ष्म शिक्षण, नियंत्रित वातावरण में निष्पादित किया जाता है।
  3. सूक्ष्म-शिक्षण, शिक्षण कौशलों का विकास करती है।
  4. सूक्ष्म शिक्षण द्वारा विशिष्ट कौशलों एवं कार्यों को किया जाता है।
  5. सूक्ष्म शिक्षण वैयक्तिक की प्रक्रिया है।
  6. सूक्ष्म-शिक्षण द्वारा निदानात्मक कार्य किये जा सकते हैं।
  7. सूक्ष्म शिक्षण से अध्यापकों को पृष्ठ-पोषण मिलता है।
  8. सूक्ष्म शिक्षण द्वारा शिक्षण की जटिलताएँ कम हो जाती हैं।
  9. सूक्ष्म-शिक्षण द्वारा शिक्षकों को शिक्षण में सुधार करने का अवसर मिलता है।
  10. सूक्ष्म शिक्षण विश्लेषणात्मक प्रविधि पर आधारित होता है।

सूक्ष्म शिक्षण के प्रमुख सिद्धान्त (Main principles of Micro-teaching)

सूक्ष्म शिक्षण के सिद्धान्त शिक्षाविदों ने निम्नवत् बताये हैं-

(1) अभ्यास का सिद्धान्त- सूक्ष्म शिक्षण वास्तव में शिक्षक बनने से पूर्व अभ्यासार्थ किया गया शिक्षण होता है। शिक्षक द्वारा यह अभ्यास लगातार किया जाता है क्योंकि यदि इसमें निरन्तरता नही होती तो शिक्षण कौशल का यथोचित विकास करने में कठिनाइयाँ उत्पन्न होने लगती हैं। इसी कारण सूक्ष्म शिक्षण में कक्षा का आकार, पाठ्यक्रम का आकार, छात्रों की कम संख्या (जिसमें मात्र 5 या 10 छात्र होते हैं) के आधार पर निरन्तर अभ्यास कराया जाता है, जिससे छात्राध्यापक शिक्षण-कौशलों में निपुणता अर्जित कर सके।

(2) प्रबलन का सिद्धान्त- सूक्ष्म शिक्षण के छात्राध्यापकों को अपने शिक्षण कौशल की प्रभावकारिता की जानकारी होती है, इससे उन्हें पुनर्बलन (Reinforcement) मिलता है, अतएव पृष्ठ पोषण प्राप्त करके वे अपने शिक्षण को व्यावहारिक,उपयोगी एवं प्रभावशाली बनाने में समर्थ हो जाते हैं।

(3) सूक्ष्म शिक्षण सिद्धान्त- छात्राध्यापक जब सूक्ष्म शिक्षण दे रहा होता है तभी विशेषज्ञों द्वारा उनके हाव-भाव, भंगिमा, सम्प्रेषण, शैली, शिक्षण कौशल इत्यादि का सूक्ष्म निरीक्षण भी किया जाता है, जिसको विशेषज्ञ निर्धारण मापनी (Rating Scale) पर समायोजित करके मूल्यांकन करता है। विषय-विशेषज्ञों द्वारा सभी मूलभूत तथ्यों पर ध्यान रखा जाता है। तदुपरान्त छात्राध्यापकों को उनकी परिसीमाएं बतायी जाती हैं और सुधार हेतु आवश्यक परामर्श भी दिया जाता है।

(4) निरन्तरता का सिद्धान्त- सूक्ष्म शिक्षण की प्रक्रिया प्रशिक्षण अवधि तक लगातार चलती रहती है जिससे छात्राध्यापक को शिक्षण देने सम्बन्धी बहुत सी जानकारियों का बोध होता है और वे एक कुशल शिक्षक बनकर अपनी भूमिका का कुशलतम निर्वाह करने में सक्षम हो जाते हैं। सूक्ष्म शिक्षण की निरन्तरता को निम्न चित्र द्वारा प्रदर्शित किया जा सकता है।

सूक्ष्म शिक्षण के महत्त्व (Importance)

सूक्ष्म शिक्षण के महत्त्व को निम्नवत् व्यक्त किया जा सकता है-

  1. वर्तमान समय में शिक्षण की गुणवत्ता में वृद्धि के लिए सूक्ष्म शिक्षण एक प्रभाववर्धक प्रविधि है।
  2. अधिकांश शिक्षक सैद्धान्तिक ज्ञान में विद्वता अर्जित किये रहते हैं किन्तु कक्षा-कक्ष में अपनी विद्वता की कुशलता अभिव्यक्ति नहीं कर पाते। ऐसे शिक्षकों की समस्याओं के अन्त के लिए सूक्ष्म शिक्षण की महत्ता अवर्णनीय है।
  3. शिक्षण-कौशलों के कुलशतम सदुपयोग के लिए सूक्ष्म शिक्षण एक आधारभूत पृष्ठभूमि तैयार करता है।
  4. सूक्ष्म शिक्षण, परम्परागत शिक्षण में आने वाली बाधाओं, कठिनाइयों का समाधान करके एक सरलीकृत शिक्षण व्यवस्था का निर्माण करती है।
  5. शिक्षकों में किसी विशिष्ट कौशल के अभ्युदय में यह बहुत उपयोगी है।
  6. सुनिश्चित व्यवहारिक उद्देश्यों की पूर्ति में यह बहुत उपयोगी है।
  7. शिक्षकों में दृढ़ निश्चय की भावना विकसित करने में सहायक है।
  8. सूक्ष्म शिक्षण, अध्यापन कार्य में निपुणता का विकास करता है।
  9. सूक्ष्म शिक्षण से अध्यापन में निरन्तरता एवं क्रमबद्धता बनी रहती है।
  10. सूक्ष्म शिक्षण,शिक्षकों को स्वयं अपने गुण-दोषों की जानकारी देने में मदद करती है।
  11. सूक्ष्म शिक्षण अल्प संसाधनों में विस्तृत अनुभव प्रदान करती है।
  12. सूक्ष्म शिक्षण यंत्रस्थ व्यवस्था पर आधारित नहीं होता है।
  13. सूक्ष्म शिक्षण से शिक्षक को अनुदेशानात्मक तकनीकी की जानकारी मिलती है।
  14. सूक्ष्म शिक्षण का पर्यवेक्षण पूरी तरह वस्तुगत होता है।
  15. सूक्ष्म शिक्षण एक अल्प खर्चीली एवं प्रभावशाली प्रविधि है।

सूक्ष्म शिक्षण की परिसीमाएँ (Limitations)

सूक्ष्म शिक्षण की प्रमुख परिसीमाएँ निम्नवत् हैं-

  1. सूक्ष्म शिक्षण अध्यापक की रचनात्मक प्रवृत्ति के विकास को अवरुद्ध कर देता है।
  2. शिक्षण-कौशल पर अत्यधिक बल देने से सूक्ष्म शिक्षण के द्वारा शिक्षण सम्बन्धी सैद्धान्तिक पक्ष उपेक्षित हो जाते हैं।
  3. सूक्ष्म शिक्षण की प्रायोजना बनाना बड़ा कठिन होता है।

महत्वपूर्ण लिंक

Disclaimer: wandofknowledge.com केवल शिक्षा और ज्ञान के उद्देश्य से बनाया गया है। किसी भी प्रश्न के लिए, अस्वीकरण से अनुरोध है कि कृपया हमसे संपर्क करें। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे। हम नकल को प्रोत्साहन नहीं देते हैं। अगर किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है, तो कृपया हमें wandofknowledge539@gmail.com पर मेल करें।

About the author

Wand of Knowledge Team

Leave a Comment